जनतांत्रिक लोकहित पार्टी
एक क्रान्ति राष्ट्र के नव-निर्माण के लिए

पार्टी की विचारधारा
जनतांत्रिक लोकहित पार्टी का उद्देश्य , समस्त भारतीयों , विशेष रूप से किसानों , नौजवानों एवं कामगारों के विकाश और कल्याण का कार्य जाति -धर्म के भेदभाव के बिना करेगी तथा समता मुल्क ,सर्व धर्म सदभाव वाली भारतीय संविधान के प्रति निष्ठावान समाज का निर्माण करेगी ।जनतांत्रिक लोकहित पार्टी विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति तथा समाजवाद , पंथनिरपेक्ष और लोकतन्त्र के सिद्धान्तों के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखेगी तथा भारत की सम्प्रभुता , एकता व अखंडता को अक्षुण्ण रखेगी । भारतीय संविधान में उल्लेखित मौलिक अधिकार , मौलिक कर्तव्य का संबर्धन करते हुये , राज्यों के निति निर्देशक तत्वों के अधीन लोकहितकारी राष्ट्र एवं राज्य के निर्माण हेतु संकल्पित रहेगी ।
सिद्धांत एवं निष्ठाएँ
1 . पार्टी इस सिद्धांत में विश्वास करती है व्यक्ति से बड़ी पार्टी एवं पार्टी से बड़ा देश होता है ।
2 . समता , स्वतंत्रता , बंधुत्व सर्व धर्म सदभाव एवं न्याय पैर आधारित समाज और राष्ट्र का निर्माण करना ।
3 समस्त भारतीयों विशेषकर अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति , अन्य पिछड़ा वर्ग एवं धर्म परिवर्तित अल्पसंख्यकों के लिए हितबद्ध सिद्धांत एवं निष्ठाओं की कसौटी पर खरा उतरने वाला व्यवहार एवं चारित्रिक पारदर्शिता ही पार्टी को कर्तव्य -पालन के रूप में स्वीकार्य होगा । बिना धर्म के भेदभाव के किसानो ,कामगारों एवं नौजवानो के विकाश के लिए नीतियाँ तय करेंगी ।
4. पार्टी नारी सशक्तिकरण के साथ - साथ लैंगिक असमानता के विरुद्ध शिक्षा एवं रोजगार का अवसर प्रदान करेगी ।
5 पार्टी ऐसी राज व्यवसथा को सुनिश्चित करेगी जिसमें आर्थिक एवं राजनैतिक सत्ता का विकेन्द्रीकरण हो, पंचायती राज संस्थाएं मजबूत हो ।