सोनवर्षा विधान सभा क्षेत्र का दौरा।
आज सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र के जमाल नगर पंचायत के परसबन्नी गाँव का दौरा जनतांत्रिक लोकहित पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री अशोक कुमार, वरीय नेता गोपाल साहनी एवं जनतांत्रिक लोकहित पार्टी के भावी उम्मीदवार श्री उमेश पासवान ने किया,लोगों में उत्साह जगा कि लोगों को तलास थी विकल्प की, अब हमारे ही विधानसभा क्षेत्र के उमेश पासवान को जिताना हैं, लोगों ने कहा कि वर्तमान विधायक कभी देखने तक नही आया, विकाश क्या करेगा, गाँव में पानी आने से काफी दिक्कत होता है जान माल की क्षति होता हैं फिर भी कोई विधायक, सांसद, देखने तक नही आया,लोग अब बदलाव चाहते हैं।






