जनतांत्रिक लोकहित पार्टी
एक क्रान्ति राष्ट्र के नव-निर्माण के लिए

सत्य प्रकाश नारायण
संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष
जनतांत्रिक लोकहित पार्टी
पूंजीवाद, वैश्वीकरण, जातीय अभिमान और धार्मिक उग्रता के राजनीतिक दौर में जनतांत्रिक लोकहित पार्टी कृषक समाजवाद, श्रम आधारित अर्थव्यवस्था और आत्मनिर्भर ग्राम पंचायत का देश प्रदेश बनाने की संघर्ष का आवाज और आगाज हैं।
किसानों को दाम, नौजवानों को काम, नारी शक्ति को सम्मान, संविधान का अभिमान,रास्ट्र धरा और सम्यक संस्कृति की रक्षा, सबको मुफ्त स्वास्थ्य और शिक्षा।
कुमार प्रिय रंजन
राष्ट्रीय महासचिव
जनतांत्रिक लोकहित पार्टी
राजनीति आज भी जाति, धर्म में बंटकर रह गई हैl मैं उन सभी लोगों से आग्रह करता हूं, जो राजनीति से दूर हैं कि आइए और आपके ऊपर जो शासन कर रहे हैं, उनसे बागडोर अपने हाथ में लीजिए और देश को बदलने में हमारा साथ दें।
दीपक कुमार
राष्ट्रीय महासचिव
जनतांत्रिक लोकहित पार्टी
सबको शिक्षा सबको काम"
जनतांत्रिक लोकहित पार्टी पूरे बिहार में औद्योगिक क्रांति ला कर बिहारियों को बिहार में रोजगार देने का काम करेंगे ताकि बिहार की युवा पीढ़ी को रोजगार की तलाश में अन्य राज्यों में पलायन नहीं करना पड़ेगा।

युवाओं का मान एवं आत्मसम्मान
तब राष्ट्र का होगा नव - निर्माण ।
किसी भी राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की बहुत ही बड़ी भागीदारी होती है, इसी वक्तव्य को ध्यान में रखते हुए हमारी जनतांत्रिक लोकहित पार्टी युवाओं के भागीदारी पर विशेष बल देती है और आगे भी देती रहेगी। मैं प्रेम रंजन कुमार, युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष, पार्टी के हाथ को युवाओं को साथ लिये मजबूती से पकड़कर राष्ट्र निर्माण में पूर्ण सहयोग देंगे। हमारी पार्टी आने वाले हर चुनाव में युवाओं की 40 प्रतिशत भागीदारी कम से कम रखेगी एवं युवाओं को उनका उचित हक़ दिलाएगी।
प्रेम रंजन कुमार
राष्ट्रीय अध्यक्ष
युवा प्रकोष्ठ
हमारा भारत देश जो कभी भी युवाओं के भूमिका के बिना अधूरा रहा पुरातन काल से अब तक भारतीय युवाओं ने देश की राजनीति में अहम भूमिका निभाई है। जो वर्तमान के राजनीति में धूमिल होते दिख रही है। जनतांत्रिक लोक हित पार्टी ने यह निश्चय किया है की भारतीय राजनीति में युवाओं की सक्रिय भागीदारी को पुनः सुनिश्चित करेंगे।
मैंने यह सपथ लिया की पार्टी के इस सिद्धांत का पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से पालन करूंगा। मैं इस देश में युवा साथियों के साथ राजनैतिक सक्रियता का वाहक बनूँगा । आप सभी हमारे साथ आयें और देश को एक नया आकार दें।
अभय कुमार पासवान
प्रदेश महासचिव
युवा प्रकोष्ठ